English | हिंदी
लॉगिन

डी जी डेस्क संदेश

श्री एल. वेंकटेश्वर लू (आई. ए. एस. )

दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रामय विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ, ग्रामीण जनमानस के जीवन स्तर में सुधार लाने के उद्‌देश्य से, ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के प्रमुख तीन घटकों यथा-सामाजिक-आर्थिक असमानता को दूर करना, आधारभूत आवश्यकताओं को आम जनमानस तक पहुंचाना तथा अवस्थापना सुविधाओं के विषय में निरंतर वृद्धि करने के परिप्रेक्ष्य में, राज्य सरकार व भारत सरकार के अधिकारियों/कार्मिकों की क्षमता संवर्द्धन के उद्‌देश्य से, प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आयोजित करने के साथ-साथ, लोकसेवकों, स्थानीय सरकारी निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों/पंचायत प्रतिनिधियों, स्वैच्छिक संगठनों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कार्मिकों/प्रतिनिधियों की प्रशिक्षण आवश्यकता आंकलन के आधार पर, सम्बन्धित योजनाओं/कार्यक्रमों विषयक प्रशिक्षण सत्रों को व्यापक रूप से, प्रदेश के समस्त जनपदों को आच्छादित करते हुये, यह राज्य स्तरीय एक शीर्षस्थ शासकीय प्रशिक्षण संस्थान अपने प्रशासनिक नियंत्रणाधीन प्रदेश के समस्त कार्यरत 17 क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थानों तथा 33 जिला ग्राम्य विकास संस्थानों के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रमों का कुशलता पूर्वक आयोजन करता है।

प्रशिक्षण के आयोजन का प्रमुख लक्ष्य सम्बन्धित मानव संसाधन में ज्ञान वृद्धि, कौशल दक्षता व क्षमता संवर्द्धन करने के साथ उनकी मनोवृत्ति व दृष्टिकोण में सार्थक तथा सकारात्मक परिवर्तन का प्रादुर्भाव कराना एवं आम ग्रामीण जनमानस के प्रति संवेदनशील तथा जवाबदेह बनाना है। हमारे देश की लगभग 70 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण अंचल में ही निवास करती है, अतएव विकास का मूल आधार ग्रामीण विकास ही है। इसलिए ग्राम्य विकास क्षेत्र में, सरलता सहजता तथा सुगमता पूर्वक कार्य करने हेतु, नियमित अंतराल पर सम्बन्धित मानव संसाधन को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है, ताकि वे अपने उद्देश्य पूर्ण लक्ष्य को मूर्त्तरूप प्रदान कर सकें।

अद्यतन रूप से, केन्द्र, राज्य सरकार, विश्व बैंक व अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा वित्त पोषित कार्यक्रमों यथा-राष्ट्रीय/राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, सामाजिक अंकेक्षण (सोशल ऑडिट), एम०जी० नरेगा, पी०एम०ए०वाई० जी०, त्रिस्तरीय पंचायतीराज के चयनित प्रतिनिधियों का क्षमता विकास, आपदा प्रबंधन के अन्तर्गत बहुआपदा यथा-बाढ, भूकम्प, सूखा एवं महामारी, अटल भूजल योजना, जल-जीवन मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार सेवा, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों/ कार्मिकों का आधारभूत, पुनर्बोध तथा अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम, राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण तथा जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम इत्यादि का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से, संस्थान द्वारा स्वयं व अपने प्रशासनिक नियंत्रणाधीन समस्त क्षेत्रीय/जिला ग्राम्य विकास संस्थानों द्वारा समस्त निर्धारित प्रशिक्षण/ जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियों का आयोजन गुणवत्तापूर्वक किया जाता है। संस्थान की विकास यात्रा विषयक अद्यतन सूचनाओ से आच्छागदित व संकलन संग्रहपूर्ण संस्थानों की वेबसाइट आप सभी के अवलोकनार्थ सादर प्रस्तुत है।